गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेज में चल रही दो दिवसीय मण्डलीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कतिक समारोह


(राजेश वर्मा) लखनऊ। गुरु प्रथम जबकि नीतीश लखनऊ को गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज द्वितीय स्थान मिला। वहीं बालिका लखनऊ में चल रही दो दिवसीय वर्ग में रायबरेली प्रथम जबकि मण्डलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता द्वितीय स्थान हरदोई को मिला एवं सांस्कृतिक समारोह २०१६ के खो-खो बालक-बालिका दूसरे दिन ग्रामीण अंचल से आई दोनो वर्गों में रायबरेली प्रथम एवं प्रतिभाओं ने अपने खेल कौशल कबड्डी बालक-बालिका दोनो वर्गों का प्रदर्शन किया। में सीतापुर की टीम विजयी रही प्रतियोगिता में ओवरआल उच्च प्राथमिक स्तर हैंडबाल में चौंपियनशिप का अवार्ड हरदोई बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में जनपद को मिला जबकि लखनऊ लखनऊ की टीम प्रथम स्थान पर जनपद दूसरे स्थान पर रहा। रहीसमापन कार्यक्रम के मुख्य उच्च प्राथमिक स्तर की हाकी अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक बालक वर्ग में हरदोई विजेता रहा गणेश कुमार ने विजयी प्रतिभागियों जबकि सीतापुर की टीम द्वितीय को ट्राफी प्रदान की। स्थान पर रही। आज हुई प्रतियोगिताओं के ६०० मी. की दौड़ में बालक विजेता इस प्रकार रहे - वर्ग में लखीमपुर के विनय को प्राथमिक स्तर की १०० की प्रथम स्थान मिला जबकि बालिका दौड़ में बालक वर्ग में रायबरेली वर्ग में रायबरेली की मोनिका प्रथम रही। समूहगान में लखनऊ प्रथम रहा ऊँची कूद बालक वर्ग में जबकि लोकगीत में हरदोई की उन्नाव जबकि बालिका वर्ग में टीम प्रथम रही। राष्ट्रीय एकांकी रायबरेली विजयी रही। के मंचन में हरदोई को प्रथम चक्रक्षेपण बालक एवं बालिका जबकि सीतापुर को द्वितीय स्थान दोनों वर्ग में लखनऊ प्रथम रहा। मिला। व्यायाम प्रदर्शन में लखनऊ ४०० मी. रिले दौड़ बालक की टीम को प्रथम स्थान मिला वर्ग में रायबरेली जबकि बालिका बालक जिम्नास्टिक में हरदोई वर्ग में लखीमपर विजयी रही। जबकि बालिका वर्ग में उन्नाव गोलाक्षेपण बालक वर्ग में प्रथम रही। हरदोई जबकि बालिका वर्ग में स्पोर्ट्स कालेज में आयोजित लखनऊ विजयी रही। इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन खो-खो बालक वर्ग में हेतु जिला व्यायाम शिक्षिका रीमा रायबरेली की टीम विजयी रही वर्मा, प्रभारी जिला व्यायाम शिक्षक जबकि बालिका वर्ग रायबरेली में धीरज त्रिपाठी, नीलम सिंह, अंजय की टीम प्रथम रही। दास, संजय पाण्डेय, प्रभाकांत, क्रिकेट बालक एवं बालिका भारती तिवारी, रेनू, अर्चना, वेद दोनों वर्गों में हरदोई की टीम ने प्रकाश, निशांत, प्रभाष वाजपेयी, प्रथम स्थान प्राप्त किया। आदि शिक्षक पूर्ण समय उपस्थित कुश्ती बालक एवं बालिका होकर सहयोग करते रहे । दोनों वर्ग में हरदोई को प्रथम कार्यक्रम के अंत मे एडी बेसिक स्थान मिला। षष्ठ मंडल लखनऊ डा० अमरकांत वालीबाल में बालक एवं सिंह द्वारा सभी जिलों से आये बालिका दोनों वर्गों में लखीमपुर शिक्षाधिकारियों, शिक्षकों एवं की टीम विजयी रही। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के बैडमिंटन बालक वर्ग में हरदोई सफल संचालन के लिए धन्यवाद प्रथम जबकि लखनऊ द्वितीय ज्ञापित किया गया । स्थान पर रहा। वही बालिका वर्ग मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह में हरदोई प्रथम रही । राठौर ने बताया कि मण्डलीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रैली के बाद दिनाँक १६-१७ * दिसम्बर २०१६ को परिषदीय विद्यालयों की पदेश स्तरीय कीटा प्रतियोगिता का आयोजन भी स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में ही किया जाएगा जिसमे ६ खेलों की प्रतियोगिताएं यहाँ आयोजित होंगी।