श्रम योगी मानधन पेंशन (प्रदीप यादव) बहराइच ०७ निर्णय लिया गया है ताकि इस दिसम्बर। मुख्यमंत्री कार्यालय में, कोष में अंशदान हेतु इच्छुक मुख्यमंत्री का पीड़ित सहायता व्यक्तियों/संस्थाओं को योगदान कोष (चीफ मिनिस्टर्स डिस्ट्रेस हेतु सूचित एवं प्रोत्साहित किया रिलीफ फण्ड) नामक कोष स्थापित जा सके। है, जिसमें जनता या स्वैच्छिक जिलाधिकारी श्री कुमार ने संस्थाओं द्वारा दिया गया दान या बताया कि सी.बी.आई. कैंट रोड, चन्दा जमा होता है, जिसका लखनऊ स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ उपयोग पीड़ित व्यक्तियों की इण्डिया की शाखा में चीफ सहायता करने/ राहत प्रदान मिनिस्टर डिस्ट्रेस रिलीफ फण्ड करने जैसे धर्मार्थ कार्यों के लिए का खाता संख्या १३७८८२०६६६, होता है। आईएफएससी कोड सीबीआईएन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन ०२८१५७१ तथा ब्रांच कोड के विशेष सचिव सुरेन्द्र सिंह के २८१५७१ है। मुख्यमंत्री का पीड़ित पत्र के हवाले से यह जानकारी सहायता कोष में दान या चन्दा देते हुए जिलाधिकारी शम्भु जमा करने के सम्बन्ध में दूरभाष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री संख्या ०५२२-२२२६३५६ पर के पीड़ित सहायता कोष के सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी सम्बन्ध में मुख्यमंत्री कार्यालय प्राप्त की जा सकती है। श्री की अधिकारिक वेबसाइट/पोर्टल कुमार ने बताया कि कोष में यूपीसीएमओ डाट यूपी डाट जमा की गयी धनराशि पर एनआईसी डाट इन पर उपलब्ध आयकर अधिनियम १६६१, की कोष से सम्बन्धित आवश्यक रा ८० जी के तहत आयकर में सूचनाओं के प्रचार-प्रसार का पूर्ण छूट का लाभ प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री के पीड़ित सहायता कोष में अंशदान कर सकते हैं आमजन व स्वैच्छिक संस्थाएं आयकर अधिनियम १९६१, की धारा ८० जी के तहत